मांझी। प्रखंड के कोहड़ा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से शिवशंकर राम व सहायक शिक्षक के पद से रवींद्र प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ में दोनों सेवानिवृत शिक्षकों को फूलमाला पहनाकर व अंग-वस्त्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक तारकेश्वर साह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। वहीं राजेश कुमार सिंह ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। उसके बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक सरकारी सेवा से मुक्त हो सकते हैं मगर समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारियां बनी रहती है। संसार में शिक्षक यानि गुरु से ऊंचा पद किसी का नही है। शिक्षक हीं हैं जो बच्चों के भविष्य को संवारने के साथ हीं पूरे समाज को सही मार्गर्दर्शन करते हैं। वहीं मुरलीधर सिंह ने कहा कि शिक्षक की सेवा कभी समाप्त नही होती। वे जीवन भर अपने ज्ञान से समाज को सींचने का काम सकते हैं। समारोह को पप्पू कुमार सिंह, गजेंद्र दास, राकेश रंजन सिंह, मन्नान खान, हसनैन आलम, मनोज प्रसाद समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका संचालन शमशाद अली ने किया। मौके पर ललन प्रसाद, रमाशंकर सिंह, इम्तियाज आलम, शंकर साह, मालती सिन्हा, शीला, प्रवीण बानो समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।