74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा गुरूवार को माझी प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया झंडा तथा झंडे की सलामी भी दी गई। वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया। कोहरे व ठंड के बीच लोगों का उत्साह चरम पर था। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन माझी प्रखंड मुख्यालय में हुआ, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह तथा माझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे ध्वजारोहण किया। इसके बाद माझी थाना प्रभारी के मौजूदगी में पुलीस कर्मियों ने भी झड़े का सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में नारी शक्ति का जलवा रहा। परेड से लेकर दर्शक दीर्घा में भी आधी आबादी का ही बोलबाला रहा।