दरौंदा। प्रखंड की हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या 17 के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर बीडीओ से लिखित शिकायत की। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह को दिए आवेदन में कहा गया है कि नल-जल का पानी 6 माह से नहीं मिल रहा है। पहले भी मौखिक रूप से वर्तमान मुखिया, पूर्व वार्ड सदस्य, वर्तमान वार्ड सदस्य एवं कनिया अभियंता को जानकारी दी गई है। जानकारी देने के बाद कनीय अभियंता पहुंचकर जांच किए। परंतु नल-जल सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ। अंततः ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जल्द चालू कराने की मांग की है।