दारौंदा थाना कांड संख्या 94/2021 के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला जनवितरण प्रणाली से अनाज उठाने दुकान से जुड़ा है। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि दारौंदा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि फरवरी 2021 में दारौंदा थाना क्षेत्र के सवानविग्रह के जनवितरण प्रणाली दुकानदार दिलीप सिंह एवं बृजकिशोर शर्मा पर तत्कालीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मार्कडेय कुमार ने राशन ने वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने रमसापुर निवासी ब्रजकिशोर शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ करजेल भेज दिया।