दारौंदा थाना क्षेत्र के कौथुआसारंगपुर में बीती रात चोरों ने घर के आगे रखी बाइक की चोरी कर ली। घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया किबताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कौथुआसारंगपुर निवासी फिरोज हवाड़ी के घर के आगे बाइक रखी हुई थी। रात्रि में सुनसान होने के कारण चौर बाइक की चोरी कर ले गये। सुबह उठने पर फिरोज ने देखा कि उनकी बाइक गायब है। पूछताछ करने पर किसी ने कुछ नहीं बताया। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।