माँझी डी ए वी पब्लिक स्कूल पंजवार की छात्र-छात्राओ ने शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली तथा माँझी पीएचसी परिसर का अवलोकन किया। शनिवार को विद्यालय के निदेशक तेजप्रताप सिंह के संयोजकत्व में पहुंचे परिभ्रमण दल का माँझी पीएचसी कर्मियों ने भब्य स्वागत किया।उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि पर उनके संग्रहालय एवं जन्मस्थली का दर्शन करने के उपरांत माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई तथा कैम्पस की बागवानी का अवलोकन किया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि स्थल का साक्षात अवलोकन छात्रों के मानसिक एवम चारित्रिक विकास का बेहतर माध्यम बनता है। विद्यालय के शिक्षकों के साथ बच्चों को भ्रमण के माध्यम से अपने धरोहरो एवं वर्तमान धारणाओं से अवगत कराया गया।