मांझी/एकमा। प्रखंड के महम्मदपुर में आयोजित स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय स्मृति लीग मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जिला व राज्य स्तरीय फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल का प्रथम मुकाबला सिवान जिले की स्टार साइनिंग क्लब लहेजी मठिया तथा सारण जिले की न्यू प्रिंस क्लब महम्मदपुर के बीच हुआ। जिसमें स्टार साइनिंग क्लब ने न्यू प्रिंस क्लब को एक गोल से पराजित कर दिया। वहीं फुटबॉल का दूसरा मैच मणिपुर व कोलकाता टीम के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता की टीम ने मणिपुर को एक गोल से पराजित कर मैच जीत लिया। विजेता व उप विजेता टीम के कैप्टन को अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई। राष्ट्रीय एथलेटिक्स विकास सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को हरसंभव आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सोशल मीडिया के चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे। मनीष कश्यप के पहुंचने पर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके चलते खेल को लगभग 10 मिनट तक के लिए बीच में रोकना पड़ा। मनीष कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि मुझसे जो भी सम्भव होगा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग में तत्पर रहूंगा। मौके पर पूर्व विधायक मनोरजंन सिंह उर्फ धूमल सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र उपाध्याय, रणधीर सिंह, शम्भू जी प्रसाद, लक्षमण मांझी, रामबाबू पाण्डेय, रविरंजन पाण्डेय, कुनकुन पाण्डेय, विजय चौधरी, धीरज गुप्ता, सरोज मांझी, अशरफ खान, विनोद, राजू अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।