माँझी। 28 दिसम्बर को प्रस्तावित माँझी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसीएलआर सह निर्वाचन पदाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शिक्षक व कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। डीसीएलआर ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को मांझी में नगर निगम निकाय का चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बूथ एवं ईवीएम सीलिंग और पार्टी डिस्पैचिंग स्थल मांझी स्थित दलन सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मांझी नगर निकाय चुनाव में पन्द्रह वार्ड में कुल 110 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है। मुख्य पार्षद के लिए कुल 18 उम्मीदवार है जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 16 उम्मीदवार शामिल है। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान में शामिल सभी उम्मीदवारों को ईवीएम का कृमिग सीलिंग के लिए आगामी 23 दिसंबर को दलन सिंह उच्च विद्यालय में उपस्थित रहने की जानकारी दी। मांझी नगर निकाय का चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मांझी नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 17 भवनों में 22 बूथ बनाये गए है। उन्होंने सभी बूथों का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर प्रकाश की व्यवस्था,साफ सफाई आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर मांझी के वीडियो रणजीत कुमार सिंह,सीओ धनजय कुमार समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।