हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के समीप शनिवार की रात्रि को मेडिकल व्यवसाई से 50 हजार रुपए लूट के मामले में हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया गया है। किंतु अभी तक आवेदन पर एफआईआर दर्ज नही हुई है। बता दें कि शनिवार की रात सीवान स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर वापस माहपुर लौटने के क्रम में मेडिकल व्यवसाई जीशान रशीदी नामक मेडिकल व्यवसाई से दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 50 हजार रुपए लूट लिए थे। मेडिकल व्यवसाई के अनुसार अपराधियों ने जाते हुए एक फायरिंग भी की। इस संबंध में मेडिकल व्यवसाई जीशान ने पुलिस को तुरंत सूचना दी जिसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया गया। मेडिकल व्यवसाई द्वारा इस संबंध में हुसैनगंज थाने में लिखित आवेदन देकर लूट की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। किंतु मेडिकल व्यवसाई का कहना है की पिछले चार दिनों से थाने का चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक इस संबंध में एफआईआर दर्ज नही की गई है। वहीं पुलिस इस संबंध में जांच की बात कह रही है।