दरौदा प्रखंड के डुमरी में मवेशी के बचाने में एक बाइक चालक असंतुलित होकर गिर गया जिसे गंभीर चोट लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक मुख्य मार्ग से जा रहा था तभी डुमरी में मुख्य सड़क पर एका एकमवेशी आ गई जिसके कारण बाइक चालक मवेशी को बचाने में असंतुलित हो गया तथा रोड किनारे जाग जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।