दरौंदा थाना क्षेत्र की पिनरथु पंचायत के मुखिया नैमुल हक सिद्दीकी को अपराधियों ने निशाना बनाने का प्रयास किया. इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि मुखिया ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि पंचायत समिति की बैठक से वापस महराजगंज जा रहे थे. इसी बीच बीआरसी दरौंदा के समीप एक बाइक पर सवार दो लोग मुंह बांधे खड़े थे. वे लोग हमारी गाड़ी का पीछा करने लगे. अपराधियों द्वारा गाड़ी को झोर पुल के समीप ओवर टेक कर घेर लिया गया. जब उनका वेष एवं पहनावा देखा, तो गाड़ी तेजी से लेकर भागने लगे. अपराधियों ने कोथुवा तक पीछा किया, जहां लोगों को देखकर पुनः वापस भाग गये. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।