बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर से संजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 22/11/2022 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराई गई थी। जिसमे बताया गया था कि सोनपुर मेले में तलवारों ,गुप्ती हथियार की खुलेआम बिक्री हो रही थी। सोनपुर मेले में नौजवानों की पहली पसंद बनी तलवार थी जो की समाज के लिए घातक और प्रशासन के लिए बेचैनी हो सकती है। संवाददाता संजीत कुमार के द्वारा प्रशासन को इस खबर से अवगत कराया गया जहां प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। सोनपुर मेले के जिन जिन स्थानों पर धारदार हथियार की बिक्री हो रही थी उन स्थलों पर पहुंचकर प्रशासन ने बिक्री पर रोक लगाते हुए चेतावनी दिया कि कोई भी धाराधार हथियार मेले में बिक्री न करें जैसे तलवार गुप्ती, छुरा एवं अन्य धारदार हथियार के बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। अगर कानून का उल्लंघन करते पाए गए तो उस पर कड़ी करवायी की जायेगी।