दरौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी की हत्या के बाद उनके परिजनों को जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अज भास्कर चौहान के नेतृत्व में दो लाख रुपए का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में दिया गया। जिला मुखिया संघ ने यह अश्वासन दिया कि मुखिया संघ परिवार साथ सहयोग कर मजबूती से खड़ा है। उक्त परिवार के हर परिस्थिति में मजबूती से खड़ा रहते हुए दिवंगत प्रदीप तिवारी के न्याय का लड़ाई लड़ेगा । जिला मुखिया संघ ने विशेषकर त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद के सदस्य विन जयसवाल से अनुरोध किया कि उनके न्याय के लिए आगे बढ़कर न्याय की लड़ाई में साथ खड़े हो ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।