दरौंदा छपरा- सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 सिरसाव मठिया गांव के पेट्रोल पम्प के समीप अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया। बाइक सवार के सड़क पर गिरने के बाद दूसरे वाहन ने पुनः धक्का मार दिया। जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया। जहा से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान एमएच नगर थानाक्षेत्र के महुवल महाल गांव निवासी बबलू मिश्रा के रूप में हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।