दरौंदा थानाक्षेत्र के नंदा टोला में शौच करने गए चाचा को भतीजे ने आपसी रंजिश में घेरकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चाचा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि आरोपी भतीजे ने चाचा के पेट, पीठ, हाथ समेत शरीर के कई जगहों पर चाकू से हमला किया है। घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंटू यादव खेत में शौच करने के गये थे । लौटने के दौरान वाद विवाद होने पर भतीजे ने चाचा को चाकू से हमला कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।