पानापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । आयोजित इस बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी रंजीत पटेल एवं पर्यवेक्षक राजकिशोर सिंह की उपस्थि ति में अशोक कुशवाहा को निर्विरोध लगातार दूसरी बार प्रखंड जदयू का अध्यक्ष चुना गया । अशोक कुशवाहा के दुबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के जिला महासचिव डॉक्टर अभिषेक रंजन सिंह , जिलापार्षद रत्नेश कुमार भास्कर , हरेंद्र महतो , अनिल कुमार , राकेश भारती , विजय सिंह , नागेन्द्र कुशवाहा , छोटेलाल साह , अच्छेलाल सिंह , मदन कुमार , दुधनाथ प्रसाद , छठू पंडित , पवन कुमार सिंह , रणविजय कुमार , नंदन कुमार बुआ , भरत कुमार , बृजकिशोर पासवान , बब्लू कुशवाहा , कुन्दन कुमार , बुलबुल कुमार , एजाजुल हक , विकास ठाकुर , बच्चा साई , अमित यादव सहित अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है