नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में मैना देवी स्मृति स्नातकोत्तर भवन का शिलान्यास पूर्व प्राचार्य डॉ परमेश्वर सिंह के द्वारा किया गया। मालूम हो कि कॉलेज के डोनर बरवां गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा निजी कोष से 51 लाख रुपये की लागत से अपनी माता मैना देवी स्मृति स्नातकोत्तर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन के शिलान्यास के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नजदीक में हीं उच्च शिक्षा आसानी से सुलभ कराने को लेकर कालेज की स्थापना में नंदलाल बाबू का सबसे बड़ा योगदान रहा। वहीं उनके पुत्र समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने कॉलेज के मुख्य द्वार का नवनिर्माण, परिसर में स्टेज बनवाने व नंदलाल बाबू की प्रतिमा लगवाने समेत कालेज के विकास में समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान कर अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का काम किया है। कालेज में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई शुरू कराने में नंदलाल बाबू के परिवार का योगदान भुलाया नही जा सकता। मौके पर प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ कमल जी, उमाशंकर सिंह, डॉ आफताब आलम, प्रो. सुनील कुमार सिंह, प्रो. धनंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, आरएसए के अमरेश सिंह राजपूत, संजय सिंह, आलोक सिंह, राजीव कुमार सिंह समेत और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।