दरौदा सिवान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी मो अजमेर अली व शमशेर अली के रूप में हुई. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर बारह धुर जमीन है. जिसे पट्टीदारों द्वारा कब्ज़ा करने की नीयत से घेराव किया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर सभी मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें दो भाई घायल हो गये.