पानापुर ( सारण ) । प्रखंड के पट्टी पचौड़र गांव में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा में 251 महिलाएं व युवतियां रंग बिरंगी परिधानों में कलश लेकर शामिल हुई । कलश यात्रा यज्ञस्थल से निकली जो फरीदपूरा मही नदी तट पर पहुंची । जहां आचार्य राकेश त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरी की गयी । कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह रामनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ । अखंड अष्टयाम प्रारंभ होते ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है । कलश यात्रा में शिक्षक प्रभुनाथ राय सपत्नीक प्रधानाध्यापिका प्रभा देवी , शैलेश कुमार यादव , संतोष तिवारी , सरपंच बिगन राय , रामदेव राय , रघुवंश राय , रविकांत सिंह , राम भगवान राय समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे