माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध रामघाट के समीप स्थित रेलपुल से 60 फुट नीचे बह रही सरयू नदी में छलांग लगाते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह कहा जा रहा है कि छपरा बलिया रेलखंड के मध्य स्थित माँझी रेलपुल से ये युवक नदी में छलांग लगा रहे है। छलांग लगाने वाले युवक माँझी रेलवे स्टेशन के समीप अस्थायी रूप से टेन्ट में रहने वाले बंजारे बताये जाते हैं। वायरल विडियो में अति उत्साही युवक ऊंचे स्थान से छलांग लगाकर रामघाट पर मौजूद लोगों को अपना हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलपुल पर पहुंचे बंजारे युवकों की टोली में शामिल तीन युवक बारी बारी से सरयू नदी की तेज धारा में छलांग लगाने के बाद भी गहरे पानी से तैरकर सकुशल नदी से बाहर आ जा रहे हैं। इस लोमहर्षक दृश्य को देखने तथा कैमरे में कैद करने वाले लोग खुद हैरान व परेशान हैं। हालाँकि वीडियो के वायरल होने के बाद पहुंची माँझी थाना पुलिस ने रेलपुल तथा सरयू नदी में मौजूद अतिउत्साही युवकों को खदेड़ कर भगा दिया।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।