पानापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जांच के लिए गठित टीम द्वारा मोहम्मद एवं बसहिया पंचायतों का किया गया जाँच । तरैया सीओ अंकु गुप्ता द्वारा महम्मदपुर पंचायत में स्कूल , आगनबाड़ी , पीडीएस एवं पैक्स में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के अलावे कई अन्य योजनाओं की जांच किया गया । सुबह के करीब दस बजे सीओ महम्मदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर पहुची एवं विद्यालय का जांच शुरु कर दी ।इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई वर्ग कक्ष की स्थिति शौचालय एवं पीने की पानी की ब्यवस्था के साथ साथ छात्रो एवं शिक्षको की उपस्थिति का सत्यापन किया । निरीक्षण के क्रम में सीओ विद्यालय वर्ग कक्ष में शिक्षक की भूमिका में पहुचकर करीब आधे घंटे तक बच्चों क्लास लिया एवं शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर का हाल जाना । इसके बाद पंचायत सरकार भवन आगनबाड़ी केंद्र जनवितरण प्रणाली की दूकान नल जल योजना सहित पंचायत में संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया । अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलीन प्रताप राणा द्वारा बसहिया पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जांच किया गया