दरौदा प्रखंड कै के भैया बहिनी बाजार में हुए गोलीकांड के घायल परिजनों सेभाकपा-माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जयशंकर पंडित, उपेंद्र प्रसाद, दिनेश राम, राघव प्रसाद के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भैया बहिनी बाजार पर हुए गोलीकांड में घायल संजय चौरसिया, दिलीप चौरसिया से मिला। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि दरौंदा महाराजगंज में - लगातार अपराध बढ़ रहा है। प्रशासन लापरवाह है। लगातार व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही है। बावजूद पुलिस प्रशासन मौन है। भैया बहिनी बाजार में गोलीकांड पहली बार नहीं हुआ