सिवान: दारौंदा प्रखंड के रुकुन्दीपुरपंचायत के मुखिया पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा मंगलवार की देर रात दारौंदा पहुंचे थे। जांच के दौरान कार्य में शिथिलता बरतने एवं अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर एसपी ने दारौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज को निलंबित कर दिया। इस दौरान एसपी ने मुखिया बबीता देवी एवं अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुखिया बबीता देवी को पूरा भरोसा दिलाया की सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों एवं मुखिया द्वारा दारौंदा थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।