सीवान के जिला के दरौदा थाना अंतर्गत रूकुंदीपुर पंचायत के मुखिया पति श्री प्रदीप तिवारी की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया एवं गहरी सवेंदना व्यक्त किया। घटना के प्रति कोई संदेह पर पीडित परिजनों का पक्ष जाने, परिजनों की स्थिति अतिभावुक पूर्ण देखकर मन मर्माहत हूँ। परिजनों की मांग से वरीय पदाधिकारी को अवगत करा, अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त से सख्त कारवाई की मांग किया।