दरौंदा। थाना क्षेत्र के कटवार गांव में बंगाल से भगाई गई लड़की को बंगाल पुलिस ने दरौंदा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया। इस संबंध में सूत्रों का कहना था बंगाल से आई पुलिस ने पीएसआई साधना कुमारी के साथ कटवार गांव में छापामारी की। छापेमारी के दौरान लड़की को बरामद कर लिया गया। जबकि लड़की को बंगाल से भगाकर कटवार लाने वाला युवक फरार हो गया। दरौंदा पुलिस ने बरामद लड़की को बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया।