दारौंदा थानाक्षेत्र के भीखाबांध के भईया - बहिनी के समीप आपसी रंजिश को लेकर गोली चल गई। इस संबंध में सूत्रों का कहना था जिसमे दो भाई घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को रामचंद्रापुर गांव निवासी हरिहर चौरसिया के पुत्र दिलीप चौरसिया व प्रमोद चौरसिया बाजार करने के लिए भिखाबांध के भईया - बहिनी में आए थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।