दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के सिरसाव पंचायत के सिरसाव वार्ड संख्या 08 में सड़क के बीचों-बीच बने नाला का ढक्कन टूट जाने से रात एवं सुबह के समय छठ घाट जाने मव छठ व्रतियों को दुर्घटना हो सकती है. सिरसाव गांव के ग्रामीण आलोक प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, रौशन पांडेय, सुधीश प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, दिलीप प्रसाद, रामावतार प्रसाद, देवंती देवी, मालती देवी, सुगान्ति देवी ने बताया कि स्थानीय मुखिया से नाला ढकने के लिए कई बार कहे. लेकिन उनके कहने के बाद भी नाला नही ढका गया. इस रास्ते से छोटी वाहन, स्कूली बच्चे एवं पैदल लोग जाते है.