पानापुर बीडीओ - सीओ ने गंडक नदी के किनारे के छठ घाटों का निरीक्षण किया । बीडीओ राकेश रौशन और सीओ रणधीर प्रसाद ने गंडक नदी के सरौंजा भगवानपुर , पृथ्वीपुर , सोनबरसा , सलेमपुर , बसहियां , सारंगपुर डाकबंगला , रामपुररुद्र , मथुरा धाम कोंध , रामपुररुद्र 161 आदि घाटों का मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान गंडक नदी के किनारे के कई छठ घाट खतरनाक दिखे । अधिकारियों ने मजदूर से बांस गिराकर नदी की गहराई की मापी कराई । सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि खतरनाक घाटों को सुविधाजनक बनाया जायेगा । सभी छठ घाटों पर नदी में बैरिकेटिंग की जायेगा । साथ ही सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय गोताखोर तैनात किए जायेंगे ।