दरौंदा प्रखंड पशु चिकित्सा केंद्र के सामने पशु टीका कर्मियों ने बिभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। धरना पर बैठे टीकाकर्मी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि टीका कर्मियों को नियमित भत्ता नहीं मिलता है। उन्हें भत्ता का समय पर भुगतान किया जाय। हमें आकस्मिक अवकाश की सुविधा, पशुओं को टीका देते समय इश्योरेंस बीमा की सुविधा सरकार मुहैया कराए। हर बार हमें केवल आश्वासन दिया जाता है। लेकिन, अब हम आश्वासन के झांसे में नहीं आएंगे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।