माँझी। माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवाओं के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी सह उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंदोला द्वारा प्रशिक्षित युवकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित युवाओं के जीविकोपार्जन तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में अवसर प्रदान करने में काफी कारगर सिद्ध होगा। डॉ जितेंद्र चंदोला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बगीचे के रेखांकन, फल-फूल तथा सब्जियों की खेती करने की उत्तम विधि की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ विजय कुमार ने सजावटी पेड़ व फूल के साथ लाउन घास लगाने तथा डॉ कन्हैया लाल रेगर ने वर्मी-कम्पोस्ट के उत्पादन, जैविक,अजैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ सौरभ शंकर पटेल ने बगीचे में उपयोग होने वाले उपकरण व डॉ रातुल मोनी ने मधुमक्खी पालन व पौधों में लगने वाले कीट-व्याधि से बचाव के बारे में प्रशिक्षु युवाओं को अवगत कराया। प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व प्रशिक्षुओं को प्रश्नपत्र देकर उनका मूल्यांकन किया गया।