मांझी। महापर्व छठ को लेकर मांझी प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई है। नदी समेत विभिन्न तालाबों के छठ-घाटों की मरम्मती, सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। कोहड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर पोखरा छठ-घाट की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में राजू कुमार, राकेश कुशवाहा, राहुल पटवा, सोनू कुशवाहा, धीरज कुमार, राहुल कुमार उर्फ बदरी, भुवर, अभिमन्यु कुशवाहा, संजीव कुमार, मोहित कुमार, रोहित, पवन, अमित, पंकज, राहुल शर्मा, राहुल वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण व व्यवसायी युवकों ने हाथ में कुदाल आदि लेकर घाट की मरम्मत की। ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि कोहड़ा बाजार के इस प्रसिद्ध छठ-घाट पर प्रति वर्ष हजारों की संख्या में व्रती महिलाएं व श्रद्धालु जुटते हैं। उसके पूर्व गांव के युवा मिलकर घाट की मरम्मती, सफाई व बेहतरीन सजावट करते हैं। छठ पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालूओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम, भाईचारा के बीच शांतिपूर्ण दीपावली व छठ पर्व मनाने की अपील की।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।