सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के नयागाव थानान्तर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर निवासी बिहारी कुमार राय-36 पिता दहाउर राय जो पिछले कई माह से हृदय रोग से ग्रसित है जिनका उपचार पटना स्थित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान फुलवारीशरीफ मे चल रहा है। परिजन ने आर्थिक रूप से मदद की गुहार लगाई ताकि पिङित का ईलाज सही ढंग से हो सके।तत्पश्चात पिङित परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराए जाने को ले सारण सासंद राजीव प्रताप रूढी के अथक प्रयास से मुख्य मंत्री चिकित्सा सहायता कोष से हृदय रोग के ईलाज हेतू एक लाख पचास हजार रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत करायी गयी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।