सिवान प्राचार्य प्रो. प्रजापति त्रिपाठी के निर्देशन में स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया
सीवान, शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाल रोग विभाग में आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रजापति त्रिपाठी के निर्देशन में स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ. कौशिक वैश्य व डॉ. ज्योति कौशिक के नेतृत्व में डॉ. विनोद उपाध्याय व डॉ. नाथ पांडेय द्वारा स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर में करीब 128 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार किया गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन प्रो. डॉ. सुधांशु त्रिपाठी व डॉ कमलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार कर कर किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।