रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव में सोमवार को देर शाम तटबंध पर पैर फिसलने से एक युवती सरयू नदी में डूब गई ग्रामीण तब तक कुछ समझ पाते पानी की धार में बस यूं ही काफी दूर चली गई वही इस संबंध में ग्रामीण सूत्रों ने बताया की देर शाम तक स्थानीय लोगों की मदद से उसकी खोजबीन जारी थी लेकिन ग्रामीण कुछ समझ पते किशोरी का कुछ अता पता नहीं चल पाया वहीकिशोरी की पहचान लालजी यादव की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि लालजी यादव का घर किशोरी टहल रही थी उसका पानी में डूब गई इस घटना के बाद सज्जनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की है