मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित भवन में एकमा के विधायक श्री कांत यादव ने शिविर लगा कर महम्मदपुर तथा भजौना पंचायत के लगभग डेढ हजार लाभार्थियों के बीच नए राशन कार्ड का वितरण किया। राशन कार्ड वितरण के दौरान भारी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ जमा रही। नए राशन कार्ड पाकर लाभार्थी बेहद खुश दिख रहे थे। बाद में विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर महम्मदपुर गाँव से मेरौडी देवी को जोड़ने वाले मुख्य पथ का भी निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द इस सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर मांझी प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार बीडीसी असलम अंसारी सुरेन्द्र यादव वलिन्दर मिश्रा अमित मिश्रा प्रहलाद यादव रोहित यादव तथा उमेश सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।