नेपाल द्वारा बाल्मीकिनगर बराज से लगातार छोड़ा जा रहा लाखों क्यूसेक पानी माँझी के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचाने लगा है। प्रखण्ड की कई पंचायत के लोगो को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। पानी की तेज धारा प्रखण्ड के महम्मदपुर बाजार से भट्ठा मैनपुरवा नरवन तथा रेवल आदि गाँव को जोड़ने वाले मुख्य सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही महम्मदपुर से ज्ञानी छपरा नदी पर बने बांध में भी रीसाव होने से किसान चिंतित हो उठे है। प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से नियंत्रण की अग्रिम ब्यवस्था न होने से पंचायत के लोगों में काफी नराजगी है।। किसानो का कहना है कि समय रहते बांध के रिसाव पर काबू नही पाया गया तो सैकड़ो एकड़ में लगी धान अरहर मक्के व सब्जियों की फसल बर्बाद हो जाएगी। दाहा नदी के किनारे स्थित मटियार इमादपुर बिनटोली अलीपुर जैतियाँ तथा भट्ठा व मैनपुरवा आदि गाँव के लोग बाढ़ के पानी के ओवरफ्लो होने अथवा बांध के टूटने की आशंका से दहशत में हैं।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।