दरौदा प्रखंड के दरौदा बाजार में एक निजी स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव हेतु बच्चों को जानकारी दी गई विभाग से आए हुए लोगों द्वारा बच्चों को यह समझाया गया आग लगने पर कैसे उसे बचाव करें तथा उसे कैसे हम बच्चे और दूसरे को कैसे हम बचाए इससे संबंधित विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी गई तथा आग पर हम कैसे काबू पाए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।