दरौंदा थाना क्षेत्र के लीलाशाह पोखरा के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद महिला कि मौत हो गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगने से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए। मृतिका कि पहचान उस्ती गांव निवासी ब्रिजेश साह कि पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में पति ब्रिजेश साह ने बताया किसुबह लीलाशाह पोखरा के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे जहां पर गलत इंजेक्शन देने के कारण की मौत हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।