सीवान नगर थाना क्षेत्र के ललन कॉम्पलेक्स में खरीदारी करने गए एक युवक को बाइक सवार दो युवक मारपीट कर फरार हो गए। स्थानीय दुकानदारों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक कि पहचान सराये ओपी क्षेत्र के चांप गांव निवासी आतिर महमद के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि गांव से कॉम्प्लेक्स में खरीदारी करने के लिए आया था। दुकान पर सामान देख रहा था। उसी दौरान दुकान के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक आए और बेवजह मारपीट कर घायल कर दिया। हालाँकि इसके पहले उस लड़कों से कोई विवाद नहीं था। उसे पहचानते भी नहीं हैं। स्थानीय दुकानदारों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर घर भेज दिया।