दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित बाबा महेंद्र नाथ हार्डवेयर के गोदाम से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री व मोटर की चोरी कर ली। इस संबंध सूत्रों का कहना था कि में थाना में दिए आवेदन में बगौरा गांव निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र अजय कुमार साह ने कहा है कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम में मेरा ड्राइवर गोदाम में ट्रैक्टर खड़ा कर घर चला गया। मंगलवार सुबह गाड़ी निकालने गया तो देखा कि ट्रैक्टर की बैट्री और गोदाम में लगा मोटर पम्प नहीं है। काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ अता पता नहीं चला तो इसको लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में एक आवेदन दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।