पानापुर । गंडक नदी का पानी घटना शुरू हो गया । नदी का जलस्तर घटने से तटीय इलाके के लोगों को आस जगी है कि अब बाढ़ से जल्द निजात मिल जायेगा । हालांकि रामपुररुद्र 161 गांव की लगभग एक हजार आबादी की परेशानी जस का तस बना हुआ है । गांव में जाने वाली मुख्य पानी के दबाव से टूट चुका है । पानापुर अंचल कार्यालय ने बाढ़ से घिरे लोगों के लिए एक नाव की सुविधा दी है । वहीं काँध मुखिया प्रतिनिधि डा . वकील राय ने ग्रामीणों को अपनी तरफ से दो नावें उपलब्ध कराई है । इधर तटीय इलाके के गांव सारंगपुर , बसहियां , रामपुररुद्र , सलेमपुर , सोनबरसा , पृथ्वीपुर के लोगों के हालत में भी बदलाव नहीं आया है ।