रघुनाथपुर सिसवनमुख्य मार्ग पर नेवारी गांव के पास में असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिरा हुआ घायल इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आ रहा था तभी निवाड़ी गांव के पास मोड के नजदीक उसकी बाइक असंतुलित हो गई तथा बाइक चालक रोड किनारे जागीरा जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक शीशम थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम पिंटू कुमार है