दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पंचायत के बोधा छपरा गांव से चोरो ने दरवाजे पर लगी ग्लैमर बाइक को शनिवार की रात्रि में चोरी कर ली। बता दे कि बोधा छपरा गांव निवासी वशिष्ठ सिंह ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार की रात्रि में दरवाजे पर गाड़ी खड़ा कर सोने चले गया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।