सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 531 के दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप शुक्रवार को जदयू नेता के साथ घटित घटना में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस संबंध में थानेदार कैप्टन शहनवाज ने बताया कि पीड़ित खगौरा गांव निवासी व जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न गांवों में पुलिस छापेमारी कर रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।