दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर मठिया गांव के नवोदय विद्यालय के छात्र आदित्य की 22 सितंबर को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय देवती के समीप हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है । स्कूल से करीब एक किलो मीटर दूर नहर से 22 सितंबर की दोपहर में शव बरामद हुआ था । मृत छात्र के भाई प्रशांत कुमार गिरि ने दरियापुर थाना में आवेदन देकर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रामानंद प्रसाद , हॉस्टल प्रभारी एसके श्रीवास्तव और गार्ड को आरोपित किया है । आवेदन में लिखा है कि इन सभी लोगों ने मिलकर मेरे भाई आदित्य कुमार गिरि की मारपीट कर हत्या कर दी । साक्ष्य छिपाने के लिए शव को 1 किलोमीटर दूर पर फेंक दिया गया था। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।