पानापुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में सीओ रंधीर प्रसाद के अध्यक्षता में की गई । बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यो के अलावे दर्जनो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए सीओ रंधीर प्रसाद ने कहा कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना जरुरी है । लाइसेंस नही लेनेवाले पूजा समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहां की पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी । पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा । उन्होंने यह नहीं कहाँ की रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर पर पाबंदी रहेगी । सभी पूजा समितियों को भूलेंटियर्स की तैनाती करनी होगी । साथही 5 अक्टूबर को हर हाल में मूर्ति का विसर्जन कर देना होगा । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान पूरे इलाके के लिए विशेष गस्ती दल की ब्यवस्था की गई है । उन्होंने उपस्थित लोगों से किसी भी प्रकार गड़बरी होने पर तुरंत इसकी सूचना देने का आह्वान किया । इस मौके पर रामविनोद साह , मौलाद्दीन मियां , सुनील सिंह , विजेंद्र सिंह , गौतम चौरसिया , ललन फकीर , घनश्याम राय , मुकेश पाल , अशोक चौरसिया सहित दर्जनो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।