दरौंदा प्रखंड के सवान विग्रह र संकुल संसाधन केंद्र एवं रामगढ़ा संकुल केंद्र में चहक प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक अ व प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षक शिवमूर्ति तिवारी , ओमकार सिंह प्र एवं संदीप यादव ने कि स्कूल रेडिनेस रं माड्यूल चहकका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों प्र को बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज प्र बनाना तथा विद्यालय से जुड़ाव रखने की जानकारी दी । उन्होंने वर्ग एक नवनामांकित बच्चों को तीन माह तक कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शारीरिक विकास , भाषा विकास , संख्या ज्ञान , पर्यावरणीय जागरुकता , सामाजिक व भावनात्मक विकास जैसे आयामों का विकास संबंधित जानकारी दी । शिक्षक एवं शिक्षिका आदि उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।