दरौदा प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अत्रप्राशन दिवस मनाया गया गया । जबकि सीडीपीओ मीरा देवी ने • विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रहे अन्नप्रासन दिवश का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया एवं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरूरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई । प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 155 , 87 , 171 , 183 , 69,209 , 04,177 58 व 85 पर भी आयोजित कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे