हसनपुरा । प्रखंड के शेखपुरा रौजा गढ़ पर कामरेड शंभू यादव व राजू प्रसाद की 24 वीं शहादत दिवस पर एक शहीद मेला का आयोजन किया गया । माले केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुदिन अंसारी ने कहा कि आज हम ऐसे समय में कामरेड राजू व कामरेड शंभू की शहादत दिवस मना रहे हैं । माले के जिला स्थाई कमेटी सदस्य जुगल किशोर ठाकुर ने बताया कि हसनपुरा के गरीबों की मुक्ति की आवाज नौजवानों के रोजगार के अलावा , छात्रों की शिक्षा पर सवाल , किसानों को खाद यूरिया पर सवाल उत्तपन्न हो रहा है