हसनपुरा स्थित दाहा नदी पर बने पुल की स्थिति खराब हो चुकी है । दाहा नदी के बढ़ते जलस्तर के अलावा जलकुंभी के जमाव हो जाने से पुल पर काफी दबाव बढ़ गया है । इससे पुल के दोनों छोर पर दरार पड़ गई है । बता दें कि सैकड़ो वर्ष पुराने पुल का हाल काफी खराब हो गया था । जहां विगत 20 वर्ष पूर्व पुल की रिपेयरिंग कराई गई थी । अत्यधिक लोडेड वाहन को गुजरने की अनुमति आज तक नहीं है । वहीं रिपेयरिंग के बाद से आज तक इस पुल के सहारे हजारों वाहन व लोगों को प्रतिदिन गुजरना होता है । आज इस पुल में दरार हो जाने से क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए हैं । पुल के एक छोर उसरी के बाजार के गरीबदास मठ जो कि पुल समीप की दीवार की मिट्टी ध्वस्त हो चुकी है । जबकि दूसरे तरफ हसनपुरा की तरफ पुल के सड़क में दरार पड़ गयी है । लोगों का कहना है किजलकुंभी जमा होने से पुल पर काफी दबाव बढ़ गया है वहीं मरे मवेशियों को जमाव होने से दुर्गंध भी आ रही है । लोगों ने बताया कि अगर स्थानीय प्रशासन इसपर ध्यान नही दिया तो पुल की स्थिति गम्भीर और बनती जा रही है । दर्जनों गांवों के लोग बराबर गुज़रते हैं : इस पुल से प्रतिदिन उसरी खुर्द , उसरी बुजुर्ग , शेखपुरा , निजामपुर , भिखपुर भगवानपुर , कन्हौली , सिसवांकला , गायघाट आदि सहित दर्जनों गांव के लोग बराबर गुज़रते हुए नजर आते हैं । वहीं , हसनपुरा सेंट्रल बैंक , अरंडा गोला बाजार , प्रखंड कार्यालय , एमएच नगर थाना , गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा बस स्टैंड के लिए लोग पुल होकर जाते - आते रहते हैं । जिससे हमेशा पुल पर प्रति मिनट में सैकड़ो लोग का आना जाना रहता है । यहां तक के स्कूल के बच्चे स्कूली भान से इस पुल से सड़क को पार कर गुजरते रहते हैं ।